• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. MP navneet rana gets emotional on hanuman jayanti
Written By
Last Modified: गुरुवार, 6 अप्रैल 2023 (15:02 IST)

हनुमान जयंती पर भावुक हुईं सांसद नवनीत राणा, याद आई गिरफ्तारी

हनुमान जयंती पर भावुक हुईं सांसद नवनीत राणा, याद आई गिरफ्तारी - MP navneet rana gets emotional on hanuman jayanti
अमरावती। लोक सभा की सदस्य नवनीत राणा गुरुवार को हनुमान जयंती के अवसर पर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने का आह्वान करने के बाद अपनी गिरफ्तारी को याद कर भावुक हो गईं। उन्होंने दावा किया कि जेल में उन्हें परेशान किया गया था, लेकिन इससे उनकी आस्था कमजोर नहीं हुई।
 
राणा ने हनुमान जयंती और अपने जन्मदिन के अवसर पर यहां एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भावुक हो गईं। उन्होंने कहा कि उनके बच्चे पूछा करते थे कि उन्होंने क्या किया है और उन्हें जेल में बंद क्यों किया गया है?
 
मुंबई में ठाकरे के निजी आवास ‘मातोश्री’ के सामने हनुमान चालीसा का पाठ करने का आह्वान करने के बाद अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत और उनके पति एवं विधायक रवि राणा को पिछले साल गिरफ्तार किया गया था। उन्हें बाद में जमानत मिल गई थी। उन्होंने कहा कि जेल में मुझे परेशान किया गया, लेकिन वे मेरी आस्था को नहीं डिगा पाए।
 
सांसद ने कहा कि जब (कारावास के बाद) अस्पताल में उनके भर्ती होने पर उनके पति उनसे मिलने आए थे और वह उनसे मिलकर रोई थीं, तो उन पर उंगलियां उठाई गई थीं। उन्होंने ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा कि उनका घमंड बहुत देर तक नहीं टिकेगा। भगवान राम ने बड़े-बड़ों के घमंड को तोड़ा है।
 
सांसद ने ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा कि वह अपनी पार्टी एवं उसकी विचारधारा को बरकरार नहीं रख पाए। उन्होंने शिव सेना में फूट पड़ने का जिक्र करते हुए यह बात कही। शिवसेना के कुछ विधायकों के बागी हो जाने के कारण ठाकरे नीत पूर्व राज्य सरकार गिर गई थी।
 
उन्होंने कहा कि बालासाहेब ठाकरे यह देखकर रोते होंगे कि उनका अपना बेटा उनकी विचारधारा को बरकरार नहीं रख सका और उसने इसे दफना दिया।
 
ये भी पढ़ें
खरगे ने लगाया सरकार पर तानाशाही बरतने और लोकतंत्र खत्म करने का आरोप