• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Cold drinks costlier during online hearings
Written By
Last Updated : बुधवार, 23 फ़रवरी 2022 (12:32 IST)

वर्चुअल सुनवाई में पुलिसकर्मी को महंगी पड़ी कोल्ड ड्रिंक, सजा सुनकर आप भी रह जाएंगे हैरान

वर्चुअल सुनवाई में पुलिसकर्मी को महंगी पड़ी कोल्ड ड्रिंक, सजा सुनकर आप भी रह जाएंगे हैरान - Cold drinks costlier during online hearings
एक पुलिस अधिकारी को गुजरात हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने ऑनलाइन सुनवाई के दौरान कोल्ड ड्रिंक पीते पाए जाने पर फटकार लगाई। चीफ जस्टिस ने इसके साथ-साथ सजा के तौर पर पुलिसकर्मी को बार एसोसिएशन को कोल्ड ड्रिंक की 100 बोतलें वितरित करने का निर्देश दिया।

मुख्य न्यायाधीश अरविंद कुमार ने कहा कि कुछ दिन पहले भी ऑनलाइन सुनवाई के दौरान एक वकील द्वारा समोसा खाने के लिए उसे फटकार लगाई गई थी।
 
मुख्य न्यायाधीश ने गौर किया था कि एक मामले की ऑनलाइन सुनवाई के दौरान पुलिस निरीक्षक एएम राठौर कुछ पी रहे हैं, जो कोल्ड ड्रिंक जैसा प्रतीत हो रहा था।

मुख्य न्यायाधीश ने अधिकारी को उसके व्यवहार के लिए फटकार लगाई और उसे बार एसोसिएशन को कोल्ड ड्रिंक की 100 बोतलें वितरित करने का निर्देश दिया। अदालत ने कहा कि ऐसा नहीं करने पर उसे अनुशासनात्मक कार्रवाई का सामना करना होगा।