• Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. व्रत-त्योहार
  3. चैत्र नवरात्रि
  4. Chaitra Navratri ashtami Havan Puja Muhurat 2024
Written By WD Feature Desk
Last Modified: सोमवार, 15 अप्रैल 2024 (18:46 IST)

नवरात्रि अष्टमी पूजा और हवन के शुभ मुहूर्त के साथ जानें 3 खास उपाय

mahagauri devi images
Chaitra Navratri ashtami Havan Puja Muhurat 2024: चैत्र नवरात्रि की अष्टमी तिथि का खास महत्व माना गया है। अधिकांश घरों में इस दिन नवरात्रि के व्रत की पूजा और पारण होता है और इसी दिन हवन भी होता है। 16 अप्रैल 2024 मंगलवार को अष्टमी के दिन माँ महागौरी की पूजा होगी। जानें पूजा और हवन के शुभ मुहूर्त के साथ 5 खास उपाय। 
अष्टमी तिथि प्रारम्भ- 15 अप्रैल 2024 को दोपहर 12:11 से
अष्टमी तिथि समाप्त- 16 अप्रैल 2024 को 01:23 तक।
उदयातिथि के अनुसार 16 अप्रैल को अष्टमी रहेगी।
 
अष्टमी अभिजीत हवन मुहूर्त : 16 अप्रैल 2024 सुबह 11:55 से दोपहर 12:47 तक। इस मुहूर्त में अष्टमी का हवन कर सकते हैं।
अष्टमी पर महागौरी की पूजा का मुहूर्त : 
चैत्र नवरात्रि अष्टमी के शुभ मुहूर्त
प्रातः सन्ध्या : सुबह 04:48 से 05:54 तक।
संधि पूजा मुहूर्त : दोपहर 12:59 से 01:47 तक।
विजय मुहूर्त : दोपहर 02:30 से 03:21 तक।
गोधूलि मुहूर्त : शाम 06:46 पी एम से 07:09 तक।
इस दिन सर्वार्थ सिद्धि और रवि योग रहेगा।
1. कन्या भोज : जब व्रत के समापन पर उद्यापन किया जाता है तब कन्या भोज कराया जाता है। अष्‍टमी पर 9 कन्याओं को भोजन कराने के बाद छोटी कन्याओं को छोटे-छोटे पर्स में दक्षिणा रखकर लाल रंग के किसी भी गिफ्ट के साथ भेंट करें।
 
2. शनि मुक्ति के लिए करें पूजा : अष्टमी और नवमी तिथि पर शनि का भी प्रभाव रहता है। इस दिन माता की अच्छे से आराधना करने से शनि के प्रभाव से माता रक्षा करती हैं।
 
3. संधि पूजा : इस दिन माता रानी की प्रात: आरती, दोपहर आरती, संध्या आरती और संधि आरती करते हैं। संधि आरती अष्टमी तिथि के समापन और नवमी के प्रारंभ के समय करते हैं।
ये भी पढ़ें
Mahagauri ki Katha: नवदुर्गा नवरात्रि की अष्टमी की देवी मां महागौरी की कथा कहानी