• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. video of thousands deer crossing road gets viral
Written By
Last Modified: गुरुवार, 29 जुलाई 2021 (12:35 IST)

गुजरात के भावनगर सड़क पार कर रहे थे हजारों हिरण, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

गुजरात के भावनगर सड़क पार कर रहे थे हजारों हिरण, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो - video of thousands deer crossing road gets viral
भावनगर। गुजरात के भावनगर में सड़क पार करता हजारों हिरणों का ग्रुप सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग जमकर हिरणों के ग्रुप के फोटो और वीडियो शेयर कर रहे हैं।
 
इस दृश्य को देख प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस वीडियो को रिट्वीट करने से से खुद को नहीं रोक पाए। वीडियो में हजारों की संख्या में काले हिरणों का एक झुंड सड़क पार करते देखा जा सकता है।
 
इस वीडियो को पहले गुजरात के सूचना विभाग ने अपने ट्विटर हैंडर से शेयर किया था। गुजरात के सूचना विभाग ने वीडियो को शेयर करते हुए बताया कि भावनगर के ब्लैकबक नेशनल पार्क में 3000 से अधिक काले हिरण सड़क पार करते हुए देखे गए। उसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने इसे रिट्वीट किया। 
 
पीएम मोदी ने लिखा, 'उत्कृष्ट!; गुजरात के सूचना विभाग ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, वेलावदार ब्लैकबक नेशनल पार्क में बड़े झुंड का वीडियो। 
ये भी पढ़ें
Fact Check: वाराणसी में पानी से भरी गली में बैठकर चाय पीते लोगों की तस्वीर हुई वायरल, जानिए इसकी सच्चाई