• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Singer Arijit show canceled in Kolkata, political tussle between BJP-TMC
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 30 दिसंबर 2022 (13:50 IST)

सिंगर अरिजीत का कोलकाता में शो रद्द, भाजपा-टीएमसी में सियासी घमासान, क्‍या ‘रंग दे तू मोहे गेरुआ’ है वजह?

सिंगर अरिजीत का कोलकाता में शो रद्द, भाजपा-टीएमसी में सियासी घमासान, क्‍या ‘रंग दे तू मोहे गेरुआ’ है वजह? - Singer Arijit show canceled in Kolkata, political tussle between BJP-TMC
कोलकाता के ईको पार्क में बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह के शो को लेकर पश्चिम बंगाल में राजनीति में भुचाल आ गया है। इस शो को लेकर भाजपा और टीएमसी में सियासत गर्मा गई है। दरअसल, ईको पार्क में शो रद्द हो जान को लेकर भाजपा ने टीएमसी को इसका जिम्मेदार ठहराया है। वहीं, टीएमसी का ने भाजपा पर राजनीति करने का आरोप लगाया है। इस पूरे विवाद के बीच एक गाने के बोल ‘रंग दे मोहे गैरुआ’ की भी एंट्री हो गई है।

दरअसल ईको पार्क में 18 फरवरी 2023 को कोलकाता के ईको पार्क में बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह का शो करने की योजना थी। किसी कारण यह शो रद्द हो गया। इसे लेकर भाजपा ने आरोप लगाया था कि ममता बनर्जी के सामने ‘रंग दे तू मोहे गेरूआ’ गाना गाने के कारण वहां अरिजीत का शो रद्द हुआ है। हालांकि इस बात में कितनी सचाई है यह कोई नहीं जानता, लेकिन इसे लेकर बंगाल की राजनीति गरमा गई है।

वहीं, इस पर तृणमूल कांग्रेस के मंत्री और मेयर फिरहाद हकीम ने कहा था कि बीजेपी झूठा आरोप लगा रही है। ऐसा कुछ नहीं है। किन्हीं अन्य कारणों से अरिजीत का शो रद्द हुआ है। टीएमसी का कहना है कि संगीत कार्यक्रम उसी तारीख को आयोजित किया जाएगा और वैकल्पिक स्थान की तलाश जारी है।

हाल ही में 28वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (केआईएफएफ) के उद्घाटन के अवसर पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मौजूदगी में अपना लोकप्रिय गीत 'रंग दे तू मोहे गेरुआ' गाया था जिसमें 'गेरुआ' रंग का जिक्र है।

क्‍या कहा फिरहाद हकीम ने?
उधर फिरहाद हकीम ने कहा कि अरिजीत सिंह के संगीत कार्यक्रम को रद्द करना पड़ा, क्योंकि उसी समय इको पार्क के पास विश्व बांग्ला कन्वेंशन सेंटर में जी-20 की एक बैठक में बड़ी संख्या में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय अतिथि शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि जनवरी के अंत में इको पार्क में होने वाला सलमान खान का एक कार्यक्रम भी रद्द कर दिया गया है, लेकिन इसे लेकर कोई हो-हल्ला नहीं हुआ।
edited by navin rangiyal
ये भी पढ़ें
2023 में मिलेगी पानी के भीतर बनी भारत की पहली सुरंग, 45 सेकंड में मेट्रो पार करेगी 520 मीटर की दूरी