• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. China deployed 10 thousand troops near pangong lake
Written By
Last Modified: बुधवार, 16 सितम्बर 2020 (13:36 IST)

भारत की कार्रवाई से घबराए चीन ने पैंगोंग के किनारे तैनात किए 10 हजार सैनिक

भारत की कार्रवाई से घबराए चीन ने पैंगोंग के किनारे तैनात किए 10 हजार सैनिक - China deployed 10 thousand troops near pangong lake
नई दिल्ली। चीन एक ओर बातचीत से विवाद सुलझाने की बात कर रहा है, वहीं दूसरी ओर उसने पैंगोंग झील के दक्षिणी किनारे पर 10 हजार के लगभग सैनिक तैनात कर दिए हैं। 
 
बताया जा रहा है कि भारत की ओर से लगातार मिल रहे माकूल जवाब के चलते चीन बौखला गया है। इस समय वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर चीन के 52 हजार के लगभग सैनिक तैनात हैं। हालांकि भारतीय सेना लगातार सतर्कता बनाए हुए है।
मंगलवार को संसद में गृहमंत्री राजनाथसिंह ने स्पष्ट कहा कि चीन की किसी भी चाल का माकूल जवाब दिया जाएगा। दूसरी ओर, अरुणाचल में चीनी सैनिकों की हलचल देखने को मिली है। 
उल्लेखनीय है कि पैंगोग झील के दक्षिणी किनारे पर 29-30 अगस्त की रात चीन की तरफ की गई घुसपैठ की कोशिश को भारतीय सैनिकों ने विफल कर दिया था। 
ये भी पढ़ें
मुख्यमंत्री योगी ने गरीब लाभार्थियों के खाते में ऑनलाइन भेजी 1311 करोड़ रुपए की पेंशन