सुशांत सिंह की मौत, सलमान, करण जौहर समेत 8 सेलिब्रिटी पर मुकदमा
पटना। फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में बिहार में सलमान खान और करण जौहर समेत 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। अदालत ने इसकी सुनवाई के लिए 3 जुलाई की तारीख तय की है।
वकील सुधीर कुमार ओझा ने बिहार के मुजफ्फरपुर कोर्ट में भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 306, 109, 504 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। ओझा ने करण जौहर, संजय लीला भंसाली, सलमान खान, एकता कपूर समेत कुल आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
ओझा ने आदित्य चोपड़ा, साजिद नाडियादवाला, दिनेश विजया और टी-सीरीज के भूषण कुमार पर भी मुकदमा लगाया है। उल्लेखनीय है कि सुशांत की मौत के बाद कई फिल्मी हस्तियों भेदभाव के आरोप लगे थे। ऐसा कहा जा रहा था कि भेदभाव के चलते सुशांत डिप्रेशन में आ गए थे।
हालांकि यह मामला नहीं है जब इस तरह के मुकदमे दर्ज हुए हैं। इससे पहले भी इस तरह के मुकदमे दर्ज होते रहे हैं। उल्लेखनीय है कि आईपीसी की धारा 306 के तहत आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला चलता है, जबकि धारा 504 में किसी व्यक्ति को जानबूझकर अपमानित करने का मामला बनता है।