• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Use of PM''s photo in petrol pump hoardings violates poll code, should be removed
Written By
Last Updated : बुधवार, 3 मार्च 2021 (22:33 IST)

चुनाव आयोग ने कहा- बंगाल में पेट्रोल पंपों से हटाएं प्रधानमंत्री के फोटो वाले होर्डिंग्स

चुनाव आयोग ने कहा- बंगाल में पेट्रोल पंपों से हटाएं प्रधानमंत्री के फोटो वाले होर्डिंग्स - Use of PM''s photo in petrol pump hoardings violates poll code, should be removed
कोलकाता। चुनाव आयोग ने बुधवार को कहा कि सरकारी एजेंसियां ऐसे सभी विज्ञापनों के होर्डिंग्स 72 घंटे के भीतर हटाएं, जिनमें प्रधनामंत्री नरेन्द्र मोदी के फोटो लगे हों। 
 
चुनाव आयोग ने कहा कि पेट्रोल पंप डीलर्स के अलावा अन्य सरकारी एजेंसियां जिनके होर्डिंग्स पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के फोटो लगे हैं, उन्हें 72 घंटे के भीतर हटा लिया जाए। बंगाल के मु्‍ख्य चुनाव अधिकारी के ऑफिस के हवाले से कहा गया है कि होर्डिंग्स पर इस तरह के फोटो का उपयोग आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। 
 
उल्लेखनीय है कि हाल ही में राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से मुलाकात कर इस बात की शिकायत की थी कि केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के होर्डिंग्स पर प्रधानमंत्री मोदी के फोटो लगे हुए हैं, जो कि चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है।