मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की राशि बढ़ाई, अब मिलेंगे 55 हजार रुपए
भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की राशि 51 हजार से बढ़ाकर अब 55 हजार रुपए कर दी। दरअसल, कोरोना काल में बंद राज्य की शासकीय योजनाएं एक-एक करके फिर शुरू हो रही हैं। इन योजनाओं को सरकार द्वारा नया स्वरूप भी दिया जा रहा है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की राशि बढ़ाकर 55 हजार रुपए की जाएगी। इस योजना के तहत बेटियों को विवाह के समय बेटियों को गृहस्थी का सामान भेंट स्वरूप प्रदान किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके साथ ही लाड़ली लक्ष्मी योजना के प्रारूप को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसके लिए मंत्री ऊषा ठाकुर, मीना सिंह और यशोधरा राजे सिंधिया को जिम्मेदारी सौंपी गई है। बताया जा रहा है कि ये योजना 2 मई को आरंभ की जाएगी।
बताया जा रहा है कि मध्यप्रदेश सरकार इस तरह की ताबड़तोड़ घोषणाएं 2023 के अंत में होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कर रही है।