• Webdunia Deals
  1. चुनाव 2023
  2. विधानसभा चुनाव 2023
  3. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023
  4. shivraj minister shares video of polling, demands revoting
Written By
Last Modified: गुरुवार, 30 नवंबर 2023 (12:40 IST)

एक ही व्यक्ति बार-बार करवा रहा है मतदान, मंत्री ने वायरल किया वीडियो

viral video
Madhya Pradesh election news : मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार में मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें एक व्यक्ति एक मतदान केंद्र में उपस्थित कई लोगों को मतदान करने ले जाता हुआ और मतदान के दौरान भी वहां खड़ा हुआ दिखाई दे रहा है।
 
ये वीडियो भिंड जिले के अटेर विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र का बताया जा रहा है। भदौरिया ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए निर्वाचन आयोग से मांग की है कि दिखाई दे रहे बूथ पर दोबारा मतदान कराया जाए।
 
भाजपा नेता भदौरिया अटेर से ही चुनाव लड़ रहे हैं। इस विधानसभा के एक और मतदान केंद्र पर इसके पहले अनियमितताओं की शिकायत पर दोबारा मतदान कराया जा चुका है।
 
भदौरिया ने लिखा, 'अटेर विधानसभा में बूथ खड़ित के क्रमांक 11 एवं 12 पर मतदान के दिवस 17 नवम्बर को असामाजिक तत्वों द्वारा बूथ कैप्चरिंग की गई थी। इसकी शिकायत निर्वाचन आयोग को पहले भी की गई थी आज ये उस बूथ का वीडियो भी सामने आया है। निर्वाचन आयोग से अनुरोध है जांच कर इन बूथों पर पुनर्मतदान कराया जाए।'
 
वहीं भाजपा की प्रदेश इकाई के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को चुनाव आयोग को लिखित शिकायत कर अटेर विधानसभा क्षेत्र के इस मतदान केंद्र क्रमांक 11 एवं 12 का मतदान निरस्त कर पुनः मतदान कराए जाने की मांग की है।
 
उक्त दोनों मतदान केन्द्रों के मतों की गणना पर भी रोक लगाने की मांग करते हुए निर्वाचन आयोग को साक्ष्य भी सौंपे है।
 
ये भी पढ़ें
Telangana Voting : तेलंगाना में 3 बजे तक 51.89 फीसदी मतदान (Live Updates)