मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड तोड़ ऋषभ पंत बन सकते हैं IPL के सबसे महंगे खिलाड़ी
पंत को 25 करोड़ से अधिक मिल सकते हैं : सुरेश रैना
भारत के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना का मानना है कि रविवार को जेद्दा में होने वाली IPL की मेगा नीलामी में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को 25 करोड़ रूपये से अधिक मिल सकते हैं क्योंकि उनके X Factor को देखते हुए टीमों के बीच उनके लिये होड़ मचने वाली है।
कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 से पहले आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क पर 24 . 75 करोड़ रूपये खर्च किये थे जो टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे बड़ी रकम है। रैना का मानना है कि इस बार रिकॉर्ड टूट सकता है।
जियो स्टार पर आईपीएल विशेषज्ञ रैना PTI
(भाषा) से कहा , बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग के अलावा वह टीम के लिये एक्स फैक्टर भी लाता है। कोई मालिक या कोच इसकी अनदेखी नहीं कर सकता।
यह पूछने पर कि क्या पंत 25 करोड़ से अधिक में बिक सकते हैं , रैना ने कहा , मुझे लगता है कि उससे ज्यादा ही। पंजाब, दिल्ली, केकेआर और आरसीबी के पास पैसा है। नीलामी में उसे 25 करोड़ से चार पांच करोड़ ज्यादा भी मिल सकते हैं।
मैदान पर पंत की ऊर्जा और खिलाड़ियों से उनके तालमेल को देखते हुए चार बार चेन्नई सुपर किंग्स के साथ आईपीएल जीत चुके रैना ने कहा , उसके पास दमखम है और खिलाड़ियों से उसका गजब का तालमेल है। हर कोई उसकी कप्तानी में खेलना चाहता है और यही बात उसे खास बनाती है।
उन्होंने कहा , यह नीलामी तीन साल के लिये है। अगर तीन साल के लिये आपको ऋषभ पंत मिल जाता है। चेन्नई के पास उतना बजट नहीं है लेकिन आरसीबी या केकेआर उसे खरीद सकते हैं। अगर वह केकेआर में जाता है तो काफी प्रशंसक टीम से जुड़ेंगे।