• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. 10 take aways of Indias humiliating defeat vs England in 1st T20I
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 12 मार्च 2021 (23:12 IST)

पहले टी-20 में इंग्लैंड की भारत पर 8 विकेट से जीत की यह है 10 बड़ी बातें

पहले टी-20 में इंग्लैंड की भारत पर 8 विकेट से जीत की यह है 10 बड़ी बातें - 10 take aways of Indias humiliating defeat vs England in 1st T20I
टेस्ट में जहां इंग्लैंड असहाय लग रही थी, टी-20 शुरु होते ही शक्तिशाली प्रतीत होने लगी। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुरु हई भारत बनाम इंग्लैंड की टी-20 सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड ने भारत को 8 विकेट से हराकर टी-20 विश्वकप की तैयारियों की शुरुआत की। 
 
भारत इस मैच में शुरु से ही लय में नहीं लगा और लगातार विकेट गिराता चला गया जिससे इंग्लैंड को महज 125 रनों का लक्ष्य मिला। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों की बदौलत यह लक्ष्य इंग्लैड ने आसानी से 2 विकेट खोकर सोलहवें ओवर में पा लिया। 
 
आइए देखते हैं इस टी-20 मैच की 10 बड़ी बातें।
 
1) विराट कोहली इस मैच में खाता नहीं खोल पाए। वह अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार दो बार शून्यू पर पहली बार आउट हुए।

 
2) यह भारतीय पिच पर लगातार दूसरी टी-20 सीरीज है जब भारत 0-1 से पीछे हुई। इससे पहले बांग्लादेश ने साल 2019 में भारत के खिलाफ 1-0 की बढ़त ली थी।
 
3) श्रेयस अय्यर ने अपना सर्वाधिक टी-20 स्कोर 67 बनाया। इससे पहले उन्होंने भारत में ही खेले पिछले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 62 रन बनाए थे।

 
4) शिखर धवन ने आज 12 गेंद खेलकर 4 रन बनाए। यह टी-20 करियर में उनकी अब तक की सबसे धीमी पारी है।
 
5) टी-20 में कप्तान विराट कोहली की कप्तान इयॉन मोर्गन के सामने यह तीसरी हार है।
 
6) इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने टी-20 करियर की सबसे तेज (152 किमी प्रति घंटा) गेंद डाली।
 
7) भारत के दोनों ओपनर बोल्ड हुए, राहुल को आर्चर ने और धवन को वुड ने बोल्ड किया।
 
 
8) इंग्लैंड के दोनों सलामी बल्लेबाज भी पगबाधा आउट हुए, बटलर को चहल ने तो रॉय को सुंदर ने आउट किया।
 
9) भारत ने टी-20 मैचों में पॉवरप्ले (पहले 6 ओवर) में अपना दूसरा सबसे कम स्कोर बनाया-  (22 रन, 3 विकेट खोकर)
 
10) युजवेंद्र चहल भारत की ओर से टी-20 में सर्वाधिक विकेट (60) लेने वाले गेंदबाज बने। उन्होंने 1 विकेट लेकर बुमराह का रिकॉर्ड तोड़ा। 
ये भी पढ़ें
टी-20 में अपना करियर का बेस्ट स्कोर बनाने वाले अय्यर ने कहा, 'एक हार से नहीं बदलेगा बैटिंग प्लान'