जान लीजिए क्या है Facebook का Covid-19 अनाउंसमेंट टूल, कैसे करेगा आपकी मदद
भारत में कोरोनावायरस से जंग लड़ रहा है। इसी जंग में सहयोग के लिए Facebook ने भारत में Covid-19 अनाउंसमेंट टूल लॉन्च किया है। इससे पहले यह फीचर अमेरिका में लॉन्च किया गया था। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कोरोना से जुड़ी जानकारी को लेकर सशक्त माध्यम बनेगा।
जब भी किसी राज्य के स्वास्थ्य विभाग के पेज पर Covid-19 से जुड़ा कोई पोस्ट किया जाएगा तो ऐसे में फेसबुक इस पोस्ट को ज्यादा रीच देने में सहायता करेगा। फेसबुक ने इसके लिए 33 राज्यों के साथ समझौता किया है। वह अपने प्लेटफॉर्म से अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाएगा।
इसमें वैक्सीनेशन से लेकर, इलाज और हर दिन के आंकड़े भी शामिल होंगे। फेसबुक के मुताबिक कोरोना अनाउंसमेंट्स को हेल्पलाइन्स, हॉस्पिटल अपडेट्स, बेड्स की उपलब्धता से जुड़े पोस्ट की रीच बढ़ाने के लिए भी प्रयोग किया जाएगा। ऑक्सीजन, आईसीयू और नाइट कर्फ्यू से लेकर लॉकडाउन की भी जानकारी टूल के जरिए ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाएगी।