MS Dhoni के गगन चुंबी छक्के की मदद से जीती RCB, थाला ही बने बेंगलुरु की जीत की वजह
ऐतिहासिक मैच में RCB ने CSK को 27 रनों से हराकर IPL Playoffs के लिए क्वालीफाई किया
How MS Dhoni six helped RCB to win, Dinesh Karthik, CSK vs RCB : चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच एक धमसान मैच खेला गया जिसे 27 रनों से जीत RCB ने आईपीएल प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया। यह मैच एक ऐसा मैच था जिसे क्रिकेट फैन्स सालों साल नहीं भूल पाएंगे, इसे इतिहास के पन्नों में लिखा जाएगा जहाँ RCB ने शानदार कमबैक कर खुद को टॉप 4 में पहुंचाया।
इस मैच में धोनी (MS Dhoni) ने 13 बॉल पर 3 चौके और आईपीएल का सबसे लम्बा छक्का मारकर 25 रनों की पारी खेली। मैच के बाद बेंगलुरु के दिनेश कार्तिक ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी के छक्के ने ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को जीताया।
दरअसल हुआ यूँ था कि चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की बल्लेबाजी के वक्त काफी ड्यू थी जिसकी वजह से बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) के गेंदबाजों के हाथ से गेंद फिसल रही थी, कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) ने गेंद चेंज भी करवानी चाही लेकिन अंपायर ने मना कर दिया, गेंद तब बदली गई जब महेंद्र सिंह धोनी ने 20वें ओवर की पहली गेंद पर 110m का IPL का सबसे बड़ा छक्का मारा।
गेंद जैसे ही बदली गई उससे यश दयाल (Yash Dayal) को पकड़ मिली और महेंद्र सिंह धोनी को अगली ही गेंद पर चलता किया उन्होंने उसके बाद एक गेंद पर बल्लेबाज को सिर्फ एक ही रन लेने दिया और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 27 रनों से मैच जीत प्लेऑफ का रास्ता पकड़ा।
मैच के RCB के ड्रेसिंग रूम में दिनेश कार्तिक ने एक स्पीच दी और यहां उन्होंने धोनी के छक्के को आरसीबी के लिए मैच का टर्निंग पॉइंट बताया। उन्होंने कहा 'धोनी ने 110 मीटर का छक्का मारा और बॉल चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर चली गई। ये वो सबसे अच्छी चीज थी जो आज हुई। इस वज़ह से हमें नई बॉल मिली जिससे हमें मैच जीतने में मदद मिली।'