• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2024
  3. आईपीएल 2024 न्यूज़
  4. Abhishek Sharma goes after Mukesh Choudhry to log 27 runs in an over
Written By WD Sports Desk
Last Modified: शुक्रवार, 5 अप्रैल 2024 (23:13 IST)

अभिषेक शर्मा ने इम्पैक्ट प्लेयर मुकेश चौधरी के 1 ओवर में बनाए 27 रन (Video)

अभिषेक शर्मा ने  इम्पैक्ट प्लेयर मुकेश चौधरी के 1 ओवर में बनाए 27 रन (Video) - Abhishek Sharma goes after Mukesh Choudhry to log 27 runs in an over
IPL 2024 SRH vs CSK सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सिर्फ 165 रन बना पाई चेन्नई सुपर किंग्स को अपने गेंदबाजों से मैच में वापसी की उम्मीद थी।लेकिन यह उम्मीद मैच के दूसरे ओवर में ही खत्म हो गई जब चेन्नई के इम्पैक्ट प्लेयर मुकेश चौधरी पर अभिषेक शर्मा ने 27 रन जोड़े। इस ओवर से ही मैच में चेन्नई की वापसी की उम्मीदें खत्म हो गई।

तेज गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद एडेन मार्कराम के अर्धशतक और सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा की 12 गेंद में 37 रन की विस्फोटक पारी के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद(एसआरएच) ने इंडियन प्रीमियर लीग टी20 मैच में शुक्रवार को यहां चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) को छह विकेट से हराया। लक्ष्य का पीछा करते हुए चाहर की दूसरी गेंद पर ही स्लिप में मोईन ने हेड का आसान कैच टपका दिया। इस बल्लेबाज ने ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर इसका जश्न मनाया। सत्र का पहला मैच खेल रहे मुकेश के खिलाफ अभिषेक ने 27 रन बटोर को चेन्नई को बैकफुट पर धकेल दिया। उन्होंने इसके बाद चाहर के खिलाफ भी छक्का और चौका जड़ा लेकिन एक और बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में जडेजा को कैच थमा बैठे।

क्रीज पर आये मार्कराम ने तीक्षणा के खिलाफ दो चौके लगाये जबकि हेड ने छठे ओवर में तुषार देशपांडे के खिलाफ दो चौके लगाये जिससे पावरप्ले में टीम ने एक विकेट पर 78 रन बना लिये।मार्कराम ने नौवें ओवर में जडेजा पर छक्का और दो रन लेकर टीम के रनों का शतक पूरा किया।

तीक्षणा ने अगले ओवर में हेड को आउट कर मार्कराम के साथ दूसरे विकेट के लिए 42 गेंद में 60 रन की उनकी साझेदारी को तोड़ा।मार्कराम ने मोईन के खिलाफ 14वें ओवर में 35 गेंद मे अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन इस गेंदबाज ने उन्हें इसी स्कोर पर चलता कर दिया।

चेन्नई के गेंदबाजों ने इसके रनगति पर अंकुश लगाकर हैदराबाद की जीत में विलंब किया। इस बीच 16वें ओवर में मोईन के खिलाफ शाहबाज ने छक्का जड़ा लेकिन अगली गेंद पर पगबाधा हो गये।सत्र का पहला मैच खेल रहे नीतिश रेड्डी ( नाबाद 14) ने 19वें ओवर में छक्के के साथ टीम को जीत दिला दी।

इससे पहले शिवम दुबे (45 रन) की ताबड़तोड़ पारी के बाद भी चेन्नई की टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रही। दुबे ने 24 गेंद की पारी में दो चौके और चार छक्के लगाये लेकिन टीम के अन्य बल्लेबाज तेजी से रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिखे। हैदराबाद के तेज गेंदबाजों ने धीमी गेंदों का शानदार इस्तेमाल कर सीएसके की रनगति को ज्यादा बढ़ने नहीं दिया।

अजिंक्य रहाणे ने 30 गेंद 35 जबकि रविंद्र जडेजा ने 23 गेंद में नाबाद 31 रन बनाये। कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने 21 गेंद में 26 रन का योगदान दिया।हैदराबाद के लिए टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, पैट कमिंस, शाहबाज अहमद और जयदेव उनादकट ने एक-एक विकेट लिये।
ये भी पढ़ें
CSK vs SRH : अभिषेक शर्मा ने जीत के बाद युवराज सिंह को दिया धन्यवाद, युवी ने मजाकिया अंदाज में किया रिप्लाई