• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2020
  3. आईपीएल न्यूज़
  4. KKR bowling coach said, Kuldeep Yadav kept out due to short ground
Written By
Last Updated : गुरुवार, 8 अक्टूबर 2020 (14:08 IST)

IPL 2020 : KKR के गेंदबाजी कोच ने कहा, मैदान छोटा होने के कारण कुलदीप यादव को रखा बाहर

IPL 2020 : KKR के गेंदबाजी कोच ने कहा, मैदान छोटा होने के कारण कुलदीप यादव को रखा बाहर - KKR bowling coach said, Kuldeep Yadav kept out due to short ground
अबुधाबी। कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) के गेंदबाजी कोच काइल मिल्स (Coach Kyle Mills) ने आईपीएल (IPL) के पिछले कुछ मैचों में स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को बाहर रखने के फैसले को सही ठहराते हुए कहा कि मैदान छोटे होने और टीम संयोजन बनाने के कारण यह फैसला लेना पड़ा।

केकेआर ने चेन्नई सुपर किंग्स को बुधवार को दस रन से हराया। धीमी पिच पर कुलदीप प्रभावी साबित हो सकते थे। मिल्स ने कहा, कुलदीप दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों में से हैं, लेकिन मैदान के आकार और टीम संयोजन को देखते हुए यह अंतिम एकादश उतारी गई जिसमें उनके लिए जगह नहीं बन सकी।

अब तक कुलदीप तीन मैचों में नौ ही ओवर डाल सके हैं।उन्हें दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई के खिलाफ उतारा नहीं गया। मिल्स ने कहा, यह प्रतिस्पर्धा अच्छी है।हमारे पास बड़ी टीम है और काफी प्रतिस्पर्धी भी। कुलदीप भले ही दो मैच नहीं खेले, लेकिन वे टीम में हैं और योगदान दे रहे हैं। टीम के भीतर एक कल्चर है और हर कोई एक-दूसरे की मदद करता है।(भाषा) 
ये भी पढ़ें
IPL 13: अपने पसंदीदा मैदान शारजाह पर Delhi Capitals का विजय अभियान रोकने उतरेंगे Rajasthan Royals