• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Strong tremors of earthquake in 3 countries, know what was the intensity
Written By
Last Modified: सोमवार, 14 मार्च 2022 (09:07 IST)

3 देशों में आए भूकंप के तेज झटके, जानिए क्‍या रही तीव्रता...

3 देशों में आए भूकंप के तेज झटके, जानिए क्‍या रही तीव्रता... - Strong tremors of earthquake in 3 countries, know what was the intensity
इंडोनेशिया, मलेशिया और फिलीपींस में सोमवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे' ने बताया कि इंडोनेशिया में 6.7 की तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया, जिसका केन्द्र परियामन से लगभग 169 किलोमीटर पश्चिम में 16 किलोमीटर की गहराई पर था। सुनामी की तत्काल कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है।

खबरों के अनुसार, मलेशिया के कुआलालंपुर में 504 किलोमीटर दक्षिण पश्चिमी में 6.8 तीव्रता का भूकंप आया। इस बात की जानकारी नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने दी है। फिलीपींस के मनीला में 157 किलोमीटर पश्चिमी दक्षिण पश्चिम में 6.4 तीव्रता का भूकंप आया है। इन दो देशों के साथ ही इंडोनेशिया में समुद्र के अंदर जोरदार भूकंप आया है।

'अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे' ने बताया कि इंडोनेशिया में 6.7 की तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया, जिसका केन्द्र परियामन से लगभग 169 किलोमीटर पश्चिम में 16 किलोमीटर की गहराई पर था। परियामन, पश्चिमी सुमात्रा प्रांत में स्थित एक जिला है।

इंडोनेशियाई मौसम विज्ञान एवं भूभौतिकी एजेंसी ने बताया कि भूकंप के झटके प्रांत के कई हिस्सों में महसूस किए गए, लेकिन सुनामी का कोई खतरा नहीं है। फिलीपीन ज्वालामुखी एवं भूकंप विज्ञान संस्थान ने बताया कि फिलीपीन के राजधानी क्षेत्र और प्रांत के बाहरी इलाकों में 6.4 की तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए।

किसी तरह के जानमाल के नुकसान की अभी कोई खबर नहीं है। फिलहाल सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की गई है। इंडोनेशियाई मौसम विज्ञान और भूभौतिकी एजेंसी ने कहा कि भूकंप प्रांत के कई हिस्सों में महसूस किया गया था। भूकंप दक्षिण नियास से लगभग 161 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में केंद्रित था। हालांकि इंडोनेशिया में भूकंप आना कोई नई बात नहीं है। यहां आए दिन इसके झटके महसूस किए जाते हैं। 
 
ये भी पढ़ें
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष बनी रहेंगी सोनिया, CWC बैठक की बड़ी बातें