श्रीलंका में महंगाई की मार, 50 रुपए महंगा हुआ पेट्रोल, 77 रुपए बढ़े डीजल के दाम
कोलंबो। रूस यूक्रेन युद्ध के बीच बढ़े श्रीलंका की सरकारी तेल और गैस कंपनी सीलोन पेट्रोलियम ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भारी बढ़ोतरी की है। पेट्रोल की कीमत में 77 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत में 55 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है।
इससे पहले भारत की प्रमुख तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की सहायक कंपनी लंका आईओसी ने ईंधन की कीमतें बढ़ायी थीं। आईओसी ने पेट्रोल की कीमत में 50 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत में 75 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी।
सीलोन पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (सीपीसी) द्वारा कीमतों में बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल की कीमत 43.5 प्रतिशत बढ़कर रिकॉर्ड 254 रुपए प्रति लीटर हो गई है, जबकि डीजल 45.5 प्रतिशत बढ़कर 176 रुपये प्रति लीटर के भाव पर पहुंच गया है।