शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Jackie Chan wants to join Politics
Written By
Last Updated : मंगलवार, 13 जुलाई 2021 (09:26 IST)

राजनीति में एंट्री चाहते हैं जैकी चैन, चीन की CPC को बताया महान

राजनीति में एंट्री चाहते हैं जैकी चैन, चीन की CPC को बताया महान - Jackie Chan wants to join Politics
बीजिंग। हॉलीवुड स्टार जैकी चैन अब राजनीति के मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने चीन की कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (CPC) में शामिल होने की इच्छा जताई है।
 
ग्लोबल टाइम्स की खबर के मुताबिक, जैकी चैन ने बीजिंग में एक सेमिनार के दौरान सीपीसी (CPC) में शामिल होने की इच्छा जाहिर की। 
 
हॉलीवुड स्टार ने CPC की सराहना करते हुए कहा कि मैं सीपीसी की महानता को देख सकता हूं। यह पार्टी जो कहती है, जो वादा करती है उसे 100 साल नहीं बल्कि सिर्फ कुछ दशकों में ही पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि मैं सीपीसी का सदस्य बनना चाहता हूं।
 
हांगकांग से आने वाले जैकी चैन चाइनीज पीपुल्स पॉलिटिकल कंसल्टेटिव कॉन्फ्रेंस (CPPCC) के सदस्य भी रह चुके हैं। यह CPC द्वारा नामित पेशोवरों की एक एडवाइजरी बॉडी है। उन्होंने 2019 में हांगकांग में लोकतंत्र समर्थकों का विरोध किया था। इस वजह से उनकी काफी आलोचना भी हुई थी।
 
ये भी पढ़ें
इराक में अस्पताल के कोरोना वायरस वार्ड में भयावह आग, 50 से ज्यादा की मौत