अमेरिका : क्रिस क्रिस्टी ने विवेक रामास्वामी पर साधा निशाना, जानिए क्या है कारण...
Chris Christie targets Vivek Ramaswamy : न्यूजर्सी के पूर्व गवर्नर क्रिस क्रिस्टी ने राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी में मुकाबले के दौरान प्रतिद्वंद्वी विवेक रामास्वामी की आलोचना की, क्योंकि उन्होंने अपनी सहयोगी भारतीय-अमेरिकी निक्की हेली की बुद्धिमत्ता का मजाक उड़ाया था।
क्रिस्टी (61) ने राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवारी को लेकर एरिजोना में रिपब्लिकन पार्टी की बहस के दौरान रामास्वामी को अहंकारी शख्स बताया। पूर्व राजदूत हेली और फ्लोरिडा के गवर्नर रॉन डेसेंटिस बहस के मंच पर दो अन्य उम्मीदवार थे। क्रिस्टी की यह टिप्पणी ऐसे वक्त आई है, जब रामास्वामी ने हेली की आलोचना की थी और दावा किया था कि वह पूर्वी यूक्रेन में तीन प्रांतों का नाम नहीं बता सकीं, जहां वह अमेरिकी सेना भेजेंगी।
रामास्वामी (38) ने कहा, उन्हें नहीं पता कि उन प्रांतों के नाम क्या हैं, लेकिन वह हमारे बेटों और बेटियों को हमारे सैन्य उपकरणों के साथ वहां लड़ने के लिए भेजना चाहती हैं। रामास्वामी ने कहा, उनका निरूत्तर चेहरा देखिए, वह प्रांतों के नाम भी नहीं जानती हैं। इससे पहले कि हेली (51) रामास्वामी की टिप्पणी का जवाब दे पातीं, क्रिस्टी ने उन पर निशाना साधते हुए कहा, यह चौथी बहस है जिसके शुरुआती 20 मिनट में ही आपको अमेरिका में सबसे अहंकारी शख्स माना गया होगा। इसलिए चुप रहिए।
क्रिस्टी ने कहा, अब हमें इस बहस में 25 मिनट हो गए हैं और उन्होंने निक्की हेली की समझदारी के प्रति तिरस्कार भाव दिखाया है। उनके पद का नहीं, उनकी बुनियादी समझदारी का कि वह क्षेत्रों को नहीं जानती हैं और वह मानचित्र पर कुछ भी नहीं ढूंढ पाएंगी जो उनके तीन-साल का बच्चा भी ढूंढ सकता है। उन्होंने कहा, अगर आप मुद्दों पर असहमत होना चाहते हैं, तो यह ठीक है और निक्की और मैं कुछ मुद्दों पर असहमत हैं।
क्रिस्टी ने कहा कि रामास्वामी के पास अनुभव की कमी है और उन्होंने दावा किया कि जब वह न्यू जर्सी में शीर्ष संघीय अभियोजक के रूप में कार्यरत थे, तब भारतीय-अमेरिकी व्यवसाई हार्वर्ड में बैठकर यूक्रेन के प्रांतों के बारे में सीख रहे थे। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour