• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Aung San Suu Kyi jailed for 4 years
Written By
Last Updated : सोमवार, 10 जनवरी 2022 (12:02 IST)

सू ची ने किया कोरोना गाइडलाइंस का उल्लंघन, 4 साल की सजा

सू ची ने किया कोरोना गाइडलाइंस का उल्लंघन, 4 साल की सजा - Aung San Suu Kyi jailed for 4 years
बैंकॉक। म्यांमार की एक अदालत ने अपदस्थ नेता आंग सान सू ची को अवैध रूप से ‘वॉकी-टॉकी’ आयात करने, रखने और कोरोना वायरस संबंधी पाबंदियों का उल्लंघन करने के लिए दोषी पाए जाने के बाद सोमवार को 4 और साल कैद की सजा सुनाई।
 
सू ची को पिछले महीने 2 अन्य मामलों में दोषी ठहराया गया था और 4 साल की जेल की सजा दी गई थी, जिसे बाद में देश की सैन्य सरकार के प्रमुख ने आधा कर दिया था।
 
सेना द्वारा पिछले साल फरवरी में म्यांमा में सू ची की सरकार को बेदखल करने और सत्ता की बागडौर अपने हाथ में लेने के बाद से 76 वर्षीय नोबेल शांति पुरस्कार विजेता के खिलाफ दायर किए गए लगभग एक दर्जन मामलों में ये मामले भी शामिल हैं।
 
सू ची के समर्थकों का कहना है कि उनके खिलाफ आरोप सेना के कार्यों को वैध बनाने और उन्हें राजनीति में लौटने से रोकने के लिए लगाए गए हैं।
ये भी पढ़ें
देश में कोरोना का कोहराम, 24 घंटे में 1,79,723 नए केस, ओमिक्रॉन के मामले बढ़कर हुए 4033