• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. साहित्य
  3. काव्य-संसार
  4. Poem, poetry, hindi poem, literature, hindi literature

कविता: समझाइश की विरासत

कविता: समझाइश की विरासत - Poem, poetry, hindi poem, literature, hindi literature
नहीं लेती विरासत में से
अपना हिस्सा बेटियां
पर विरासत तो मिलती है
जिसे जीवन भर ढोती बेटियां

इस विरासत को तो उन्हें
लेना ही पड़ता है
इसी के अनुरूप सर्वस्व
गढ़ना ही पड़ता है

समझाइश की विरासत तो
लेनी ही पड़ती है बेटियों को

ये विरासत है
संभल कर हंसने की
संभल कर बोलने की
ये विरासत है
नज़रें नीची रखने की
ज़बान नहीं खोलने की
ये विरासत है
धीरे-धीरे चलने की
खाना बनाना सीखने की
ये विरासत है
घर गृहस्थी के काम में
खुद से होकर ढलने की

समझाइश की विरासत तो
लेनी ही पड़ती है बेटियों को

ये विरासत है
अपने ख्याल से पहले
सबका ख्याल रखने की
ये विरासत है
सब को खाना खिलाकर
खुद आखिर में खाने की
ये विरासत है
पति की झिड़कियों पर
आवाज़ ना उठाने की
ये विरासत है
बिखरती गृहस्थी को अकेले
हर रोज़ जमाने की

समझाइश की विरासत तो
लेनी ही पड़ती है बेटियों को

नहीं लेती विरासत में से
अपना हिस्सा बेटियां
पर विरासत तो मिलती है
जिसे जीवन भर ढोती
बेटियां

---
(लेखिका समकालीन साहित्यकारों में सामाजिक विडम्बनाओं को उजागर करती लेखनी के लिए जानी जाने वाली, महू मध्यप्रदेश की लेखिका एवं कवियित्री तृप्ति मिश्रा साहित्य के साथ लोकगायन को भी संरक्षित कर रही हैं।)
ये भी पढ़ें
Drawbacks of Vitamin D : विटामिन-डी के नुकसान भी होते हैं, जानें एक क्लिक पर