• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Modi government to give 5 lakh rs insurance to kids orphans in corona time
Written By
Last Updated : गुरुवार, 5 अगस्त 2021 (16:10 IST)

मोदी सरकार का बड़ा फैसला, कोरोना से अनाथ हुए बच्चों का 5 लाख तक का मुफ्त बीमा

मोदी सरकार का बड़ा फैसला, कोरोना से अनाथ हुए बच्चों का 5 लाख तक का मुफ्त बीमा - Modi government to give 5 lakh rs insurance to kids orphans in corona time
नई दिल्ली। मोदी सरकार ने कोरोना काल में अनाथ हुए 18 साल की उम्र तक के बच्चों के लिए 5 लाख तक का मुफ्त स्वास्थ्‍य बीमा देने की फैसला किया है। इसकी प्रीमियम पीएम केयर्स फंड से भरी जाएगी।
 
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्वीट कर कहा, कोविड से प्रभावित बच्चों के देखभाल हेतु उठाए कदमों के तहत 18 साल तक के बच्चों को आयुष्मान भारत के तहत 5 लाख रुपए का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा और इसके प्रीमियम का भुगतान पीएम केयर्स द्वारा किया जाएगा।
 
अनुराग ठाकुर ने भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए केंद्र द्वारा उठाए गए कदमों पर एक सरकारी वेबसाइट के लिंक के साथ ट्विटर पर योजना का विवरण भी पोस्ट किया।
 
इसके साथ ही उन्होंने एक फोटो भी शेयर किया, जिस पर लिखा है, 18 साल तक के बच्चे जो संक्रमण के अपने माता पिता को खो चुके हैं उन्हें हर महीने राहत दी जाएगी। इसके अलावा 23 साल की उम्र में इन बच्चों को 10 लाख रुपये की सहायता राशि भी दी जाएगी।
 
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस साल 29 मई को बच्चों के लिए पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रेन योजना की शुरुआत की थी. इस योजना का मकसद बच्चों की मदद करना है।
ये भी पढ़ें
ईरानी ने दी जानकारी, Corona से 645 बच्चे हुए अनाथ, 'पीएम केयर्स' बाल योजना की घोषणा