शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Uri The Surgical Strike emerges 10th highest grossing Hindi film ever
Written By

उरी द सर्जिकल स्ट्राइक का अनोखा रिकॉर्ड, बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में टॉप 10 में शामिल

उरी द सर्जिकल स्ट्राइक का अनोखा रिकॉर्ड, बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में टॉप 10 में शामिल - Uri The Surgical Strike emerges 10th highest grossing Hindi film ever
बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड बनाने वाली फिल्मों में आमतौर पर स्टार्स की फिल्में ही नजर आती हैं, लेकिन इस वर्ष की शुरआत में रिलीज हुई फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार सफलता हासिल कर सभी को हैरान कर दिया। 
 
उरी की सफलता इतनी बड़ी है कि बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आधार पर सर्वाधिक कलेक्शन करने वाली फिल्मों की लिस्ट में यह फिल्म टॉप 10 में शामिल हो गई है। 
 
फिल्म में विकी कौशल और यमी गौतम जैसे कलाकार हैं जो बहुत बड़े सितारे नहीं हैं। ये सलमान खान या आमिर खान की तरह भीड़ खींचने में सक्षम नहीं है। फिल्म अपने विषय और प्रस्तुतिकरण के कारण सफलता हासिल करने में कामयाब रही। 
 
हिंदी की टॉप 10 हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म की बात की जाए तो वे इस प्रकार हैं:
1) बाहुबली (हिंदी वर्जन)
2) दंगल 
3) संजू
4) पीके
5) टाइगर जिंदा है 
6) बजरंगी भाईजान
7) पद्मावत
8) सुल्तान
9) धूम 3
10) उरी द सर्जिकल स्ट्राइक  
 
आमिर और सलमान का इस लिस्ट में दबदबा है। आमिर खान और सलमान खान की तीन-तीन फिल्में इसमें शामिल हैं। जबकि रणबीर कपूर और रणवीर सिंह की एक-एक फिल्में शामिल हैं। बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले शाहरुख की फिल्म का इस लिस्ट में शामिल न होना आश्चर्य की बात है। 
 
जहां तक उरी के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का सवाल है तो वे इस प्रकार रहे: 
पहला सप्ताह : 71.26 करोड़ रुपये 
दूसरा सप्ताह : 62.77 करोड़ रुपये
तीसरा सप्ताह : 37.02 करोड़ रुपये
चौथा सप्ताह : 29.34 करोड़ रुपये
पांचवां सप्ताह : 18.74 करोड़ रुपये
छठा सप्ताह : 11.56 करोड़ रुपये
सातवां सप्ताह : 6.67 करोड़ रुपये
आठवां सप्ताह : 3.83 करोड़ रुपये
नौवां सप्ताह : 1.63 करोड़ रुपये
दसवां सप्ताह : 95 लाख रुपये
ग्यारहवां सप्ताह : 29 लाख रुपये
कुल : 244.06 करोड़ रुपये
ये भी पढ़ें
सनी लियोनी के साथ एयरपोर्ट पर घूमते नजर आए विराट कोहली, जानिए वायरल वीडियो की सच्चाई