• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Thugs of Hindostan Story, Aamir Khan, Amitabh Bachchan
Written By

आमिर खान कितना भी छुपाएं, खुल गई ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान की कहानी

आमिर खान कितना भी छुपाएं, खुल गई ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान की कहानी - Thugs of Hindostan Story, Aamir Khan, Amitabh Bachchan
ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में इस सदी के दो बेहतरीन कलाकार आमिर खान और अमिताभ बच्चन पहली बार साथ काम कर रहे हैं। फिल्म रिलीज होने में कुछ ही दिन बाकी है, लेकिन फिल्म के बारे में काफी कुछ छिपाया जा रहा है। इस फिल्म की कहानी को सीक्रेट रखने की भरपूर कोशिश हो रही है, लेकिन आखिर इसका कथानक सामने आ ही गया है। 
 
माना जा रहा है कि इसकी कहानी फिलिप मेडोज़ टेलर के नॉवेल ‘कनफेशंस ऑफ अ ठग’ पर आधारित है। ये नॉवेल 1839 में प्रकाशित हुआ था। इसमे बताया गया है कि कैसे एक कुख्यात लुटेरे आमिर अली ने ब्रिटिश साम्राज्य को चुनौती दी थी। कहा जाता है कि ब्रिटिश राज के कोर्ट में आमिर अली पर 700 लोगों की हत्या का मुकदमा चला था। 


 
उल्लेखनीय है कि 1871 में ब्रिटिश संसद ने क्रिमिनल ट्राइबल एक्ट पास किया था जो भारत के इन मूल निवासियों को ‘ठग’ कहकर अपराधी बनाते थे और बड़े पैमाने पर नरसंहार करते थे। साथ अपने नियमों के अनुसार इसे उचित बताते थे। उम्मीद करना चाहिए कि आमिर खान इस फिल्म से ब्रिटिश साम्राज्य द्वारा भारतीयों के नरसंहार की खौफनाक कहानी के साथ न्याय करेंगे।

ALSO READ: Bigg Boss 12: जसलीन मथारू के इन हॉट पिक्चर्स ने सोशल मीडिया पर मचाई धूम

गौरतलब है कि इस फिल्म की स्क्रिप्ट रितिक रोशन को पसंद नहीं आई थी, लेकिन आमिर ने पहली बार में ही यह पसंद कर ली। विजय कृष्ण आचार्य द्वारा निर्देशित इस फिल्म में कैटरीना कैफ और फातिम सना शेख की भी अहम भूमिका है।
 
ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान 8 नवंबर को प्रदर्शित होगी। यह 3डी और आईमैक्स फॉर्मेट में भी होगी। इसे हिंदी के साथ तमिल और तेलुगु में भी डब कर रिलीज किया जाएगा। फिल्म का बजट 200 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। 
ये भी पढ़ें
बर्थडे पर निक को लिप-लॉक का गिफ्ट दिया प्रियंका ने