शनिवार, 28 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kangana ranaut slams shivsena says milavat sarkar turned in to sonia sena
Written By
Last Modified: गुरुवार, 10 सितम्बर 2020 (10:56 IST)

कंगना रनौट ने शिवसेना को बताया सोनिया सेना, बोलीं- सम्मान खुद कमाना पड़ता है

कंगना रनौट ने शिवसेना को बताया सोनिया सेना, बोलीं- सम्मान खुद कमाना पड़ता है - kangana ranaut slams shivsena says milavat sarkar turned in to sonia sena
कंगना रनौट और महाराष्ट्र सरकार के बीच घमासान खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। बीते दिन बीएमसी ने कंगना के ऑफिस में जमकर जमकर तोड़फोड़ की। एक तरफ जहां मामला कोर्ट में है वहीं कंगना अपने ऑफिस पर हुई इस कार्रवाई का खुद डटकर जवाब दे रही हैं।

 
कंगना लगातार ट्वीट कर इस कार्रवाई और शिवसेना के खिलाफ बोल रही हैं। अब कंगना ने अपने लेटेस्ट ट्वीट में उद्धव ठाकरे के साथ ही कांग्रेस को भी निशाने पर लिया है और शिव सेना को सोनिया सेना बताया है।

कंगना ने ट्वीट किया, 'जिस विचारधारा पर श्री बाला साहेब ठाकरे ने शिव सेना का निर्माण किया था आज वो सत्ता के लिए उसी विचारधारा को बेच कर शिव सेना से सोनिया सेना बन चुके हैं, जिन गुंडों ने मेरे पीछे से मेरा घर तोड़ा उनको सिविक बॉडी मत बोलो, संविधान का इतना बड़ा अपमान मत करो।' 
 
कंगना ने एक अन्य ट्वीट में उद्धव ठाकरे की ओर निशाना साधते हुए लिखा है, 'तुम्हारे पिताजी के अच्छे कर्म तुम्हें दौलत तो दे सकते हैं मगर सम्मान तुम्हें खुद कमाना पड़ता है, मेरा मुंह बंद करोगे मगर मेरी आवाज़ मेरे बाद सौ फिर लाखों में गूंजेगी, कितने मुंह बंद करोगे? कितनी आवाज़ें दबाओगे? कब तक सच्चाई से भागोगे तुम कुछ नहीं हो सिरर्फ वंशवाद का एक नमूना हो।' 
 
इससे पहले कंगना ने लिखा, 'मैं अपनी मुंबई में हूं, अपने घर में हूं। मुझपे वार भी हुआ तो पीठ पीछे जब मैं फ़्लाइट में थी, सामने नोटिस देने की या वार करने की हिम्मत नहीं है मेरे दुश्मनों में ये जानकर अच्छा लगा। बहुत लोग मुझे पहुंचाई हुई हानि से दुखी और चिंतित हैं, मैं उनके आशीर्वाद और स्नेह की आभारी हूं।' 
 
बता दें कि कंगना ने 9 सितम्बर को मुंबई पहुंचते ही अपने दफ्तर पर बीएमसी की हुई इस कार्रवाई का जवाब उद्धव ठाकरे को एक वीडियो के जरिए दिया था, जिसमें कहा था- आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा घमंड टूटेगा।
 
ये भी पढ़ें
मॉनसून स्पेशल : मैं तुम्हारे लिए नदी में कूद सकती हूं