1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Govinda hospitalised after falling unconscious at home actor health update
Last Modified: बुधवार, 12 नवंबर 2025 (10:46 IST)

गोविंदा की अचानक बिगड़ी तबीयत, घर में बेहोश होने के बाद अस्पताल में कराया गया भर्ती

Govinda hospitalized
बॉलीवुड एक्टर गोविंदा को लेकर शॉकिंग खबर सामने आई है। एक्टर की तबीयत अचानक खराब हो गई है, जिसके बाद उन्हें मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि गोविंदा मंगलवार की शाम लगभग साढ़े आठ बजे अपने घर में अचानक बेहोश हो गए थे। 
 
तबीयत बिगड़ने के बाद गोविंदा को जुहू के क्रिटिकेयर अस्पताल में भर्ती कराया गया। वह डॉक्टर्स की निगरानी में हैं। गोविंदा के वकील और दोस्त ललित बिंदल ने इंडिया टुडे को बताया कि अभिनेता की तबीयत ठीक ना लगने पर उन्हें इमरजेंसी में ले जाया गया। 
 
पहले डॉक्टर के कहने पर गोविंदा को दवाई दी गई थी, लेकिन बाद में उनकी तबीयत ज़्यादा ख़राब हुई तो उन्हें अस्पताल में दाखिल कराया गया। ललित ने बताया कि डॉक्टरों का कहना है कि गोविंदा की हालत अभी स्थिर है। गोविंदा के इस वक्त सारे जरूरी टेस्ट किए जा रहे हैं। उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है।
 
बता दें कि इस साल गोविंदा दूसरी बार अस्पताल में भर्ती हुए हैं। इससे पहले गोविंदा से गलती से अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली चल गई थी, और यह उनके घुटने में लग गई थी। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 
ये भी पढ़ें
अस्पताल से घर लौटे धर्मेंद्र, परिवार ने स्टेंटमेंट जारी कर दिया हेल्थ अपडेट