5जी मामला : कोर्ट ने खारिज की जूही चावला की याचिका, लगाया 20 लाख का जुर्माना
बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला ने पर्यावरण और लोगों की सुरक्षा का हवाला देते हुए भारत में 5जी नेटवर्क की प्लानिंग के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर की थी। अब दिल्ली हाईकोर्ट ने एक्ट्रेस की याचिका को खारिज कर दिया है साथ ही 20 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है।
जूही चावला की ओर से दाखिल याचिका में मांग की गई थी कि 5G टेक्नोलॉजी को लागू किए जाने से पहले इससे जुड़े तमाम तरह के अध्ययनों पर बारीकी से गौर किया जाए।
एक इंटरव्यू के दौरान जूही चावला ने कहा था, हम 5जी नेटवर्क के संचालन के खिलाफ नहीं है लेकिन जिस तरह से देश में तकनीकी प्रगति की जा रही है इसपर ध्यान दे रहे हैं। एक तरफ जहां इससे होने वाले फायदों का लोग आनंद उठा रहे हैं वहीं हमारी अपनी रिसर्च स्टडी में पाया गया है कि वायरफ्री गैजेट और नेटवर्क सेल टावर आरएफ रेडिएशन देते हैं जो स्वास्थ के खिलाफ हानिकारक है।